Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हिसार (Hisar) से ढूंढर गांव स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा. सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर देखकर बेटी यशोधरा बेहोश हो गई. वहीं अपनी मां की मृत्यु के बाद यशोधरा ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा "मेरी मां को न्याय मिलना चाहिए, उनकी मौत की जांच होनी चाहिए."


पोस्टमॉर्टम के बाद गोवा से हिसार पहुंचा सोनाली का शव
सोनाली फोगाट का शव गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद गोवा (Goa) से हिसार पहुंचा था. इसके बाद सोनाली का पार्थिव देह हिसार मोर्चरी से उनके ढूंढर फार्म पर लाया गया, जहां अंतिम की रस्में निभाई गईं और अंतिम संस्कार के लिए दिन में हिसार के ऋषि नगर इलाके में श्मशान घाट ले जाया गया.


Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी, अब बेटी ने दिया ये बड़ा बयान


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
गोवा पुलिस सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या की धारा जोड़ी है. अधिकारियों के मुताबिक सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर किसी वस्तु से जबरन कई बार वार  करने के निशान मिले हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची तो सांगवान और सुखविंदर वासी उनके साथ थे.


बहनोई कुलदीप फोगाट ने कहा
वहीं इस बीच सोनाली फोगाट के बहनोई कुलदीप फोगाट ने कहा कि संपत्ति विवाद उनकी हत्या के पीछे का कारण है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी परिवार की मांग के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें-



Chandigarh News: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- शिक्षकों के पदों को किया जा रहा समाप्त