Sonali Phogat Murder News: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में उनकी बेटी यशोधरा ने हरियाणा सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. यशोधरा ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं, सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट सरकार से अपील करती हूं कि इस केस की जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी जाए.' वहीं सोनाली फोगाट का परिवार भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है. परिवार का कहना है कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक दबाव है, इस वजह से वह ढंग से जांच नहीं कर रही है.
रिमांड बढ़ाने की मांग
वहीं इस बीच गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद कल फिर से अदालत में पेश करेगी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हिसार और गुरुग्राम से जुटाए गए दस्तावेजों के आधार पर पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. गोवा पुलिस ने सांगवान और सुखविंदर को 26 अगस्त को 10 दिन के रिमांड पर लिया था. बाद में 31 अगस्त को गोवा पुलिस के दो पुलिसकर्मी हिसार पहुंचे और हिसार और गुरुग्राम में उनके आवास पर दस्तावेजों और संपत्ति के विवरण की जांच की.
ये भी पढ़ें- Watch: मोहाली के लंदन ब्रिज मेले में लगा झूला 50 फिट ऊंचाई से नीचे गिरा, 15 से अधिक लोग घायल
परिवार का आरोप
सोनाली फोगाट का परिवार उनकी हत्या को एक सोची-समझी साजिश बता रहा है और शुरुआत से ही पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है. सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर मुख्य आरोपी हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ में सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पदार्थ पिलाने और ड्रग्स देने की बात कबूली थी. वहीं सोनाली फोगाट के जेठ ने दावा किया कि सुधीर ने हिसार से ही सोनाली को मारने की प्लानिंग कर ली थी. उसकी पहले से ही सोनाली की संपत्ति पर नजर थी. सारे फैसले वही लेता था और किसी को भी सोनाली से मिलने नहीं देता था.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती