Sonali Phogat News: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रहीं सोनाली फोगाट की मौत के बाद मामले का रुख बदलता जा रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स में जहां दावा किया गया था कि फोगाट का निधन, हार्ट अटैक से हुआ था तो वहीं परिजनों के आरोप के बाद पुलिस की जांच में कुछ और ही सामने आ रहा है. अब ये मामला नार्कोटिक्स और हत्या का बन चुका है. इस बाबत गोवा में पुलिस ने "कंप्लेंट कॉपी" बनाई है.
वहीं मामले की सीबीआई जांच के मामले पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा- 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट हरियाणा DGP को भेज दी है. अगर बाद में लगा तो हम इस मामले को CBI को ट्रांसफर कर देंगे.
आइए हम आपको उस कंप्लेंट कॉपी के बारे में जानकारी देते हैं जो अंजुना पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने लिखी है.
अगर इस मामले की जांच सीबीआई को दी जाती है तो गोवा पुलिस इस केस के इन्वेस्टिगेशन की एक एक डिटेल सीबीआई को हैंड ओवर करेगी जिसमे जांच में जुटाए गए सारे सबूत,गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट,जो कर्लिस क्लब के लेडीज टॉयलेट में 2.2 ग्राम एमडी ड्रग एक बिसलेरी के बोतल में पाया गया जो इस टॉयलेट के फ़्लैश बॉक्स में छिपाकर याने कंसील करके रखा गया था.
इस "कंप्लेंट कॉपी"में 22 अगस्त की उस शाम से लेकर जब सोनाली फोगाट,सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर के साथ नार्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में आई थी और इन दोनों के साथ लियोनी रिसोर्ट से रात करीब 10 बजे के बाद कर्लिस क्लब पहुंची.
एमडी ड्रग के लिए 7 हजार अलग से दिए
इस कंप्लेंट कॉपी में अंजुना पुलिस थाने के पीआई देसाई ने ये भी लिखा है कि उनके जांच में गिरफ्तार अरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूला और वोलेंटरी कहा कि वो इस साजिश के हर तार को खोलना चाहता है.
कंप्लेंट कॉपी के अनुसार सुधीर ने बताया कि वो ड्रग पैडलर जो लियोनी होटल का वेटर बॉय था उससे एमडी ड्रग खरीदा-इस वेटर का नाम दत्त प्रसाद गांवकर था और दत्त प्रसाद को 5 हजार अलग से दिया और एमडी ड्रग के लिए 7 हजार अलग से दिया.
रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया
इस 8 पेज की कॉपी में ये भी लिखा है गोवा पुलिस के पीआई ने की वो सुधीर को लेकर फोरेंसिक टीम के साथ कर्लिज क्लब गए,वहां डान्स फ्लोर सर्च किया,लेडिस टॉयलेट सर्च किया,बोतल में छिपा ड्रग ढूंढ निकाला और सुखविंदर से भी सुधीर के सारे बयान को रिकंफर्म किया और सुखविंदर ने भी माना कि सुधीर सब सच बोल रहा है और ये ड्रग की साजिश इन दोनों ने पहले से रची थी.
कंप्लेंट कॉपी के मुताबिक- इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और NDPS Act के तहत एक और मामला दर्ज किया ड्रग को लेकर जिसमे सुधीर और सुखविंदर के साथ दत्त प्रसाद गांवकर,कर्लिज क्लब के मालिक एडविन (जिन्हें पता था कि उनके होटल में ड्रग का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन उन्होंने विरोध नहीं जताया) और रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया है.