Haryana News: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है. सोनाली की बहन रुकेश पूनिया और उसके जीजा अमन पूनिया ने सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े किए है. अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई पिछले सप्ताह हिसार में सोनाली फोगाट के घर पहुंची थी. सोनाली फोगाट अलमारी में मौजूद डिजिटल लॉकर का सामान सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई. पूनिया ने कहा कि सीबीआई उनकी गैरमौजूदगी में सामान लेकर गई है.


सोनाली के जीजा और बहन ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल
अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई केस से संबंधित कोई जानकारी उन्हें नहीं दे रही है. इसके साथ ही सीबीआई उन्हें कोई सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनाली की हत्या में अहम गवाह होने के बावजूद उन्हें नहीं बुलाया गया. सीबीआई उनसे कुछ छुपा रही है. पूनिया ने कहा कि सोनाली के डिजिटल लॉकर को गोवा पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया के समय सील किया था. लेकिन अब केस की डिटेल उनसे छुपाई जा रही है. पूनिया ने कहा कि उन्होंने सीबीआई से अनुरोध किया था कि लॉकर उनकी मौजूदगी में ही खोले जाएं. लेकिन फिर भी उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया.   


सीबीआई पर दूरी बनाने का लगाया आरोप
अमन पूनिया ने बताया कि जिस समय सीबीआई आई वो हिसार से बाहर गए हुए थे. मकान में नौकर थे. मंगलवार को जब वो घर लौटे तो उन्हें पता चला की लॉकर खोले गए थे. सोनाली की बहन रुकेश पूनिया का कहना है कि सीबीआई कुछ समय से उनसे दूरी बना रही है. उनकी गैरमौजूदगी में लॉकर खोले गए वो इस बात से आहत है.


आपको बता दें कि 23 अगस्त 2022 को गोवा में सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उनके परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद्र पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था. परिजनों की मांग पर केस सीबीआई जांच के लिए सौंपा गया था. 


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड की एंट्री, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम, किन शहरों में कितना है अभी तापमान