Sonepat Covid-19 Update: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat District) में कोरोना वायरस ( Covid-19) के 15 नये मामले सामने आये. उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस 15 नए मरीजों का पता चला है जिसके बाद इस महामारी के मामले बढ़कर 58804 हो गये.
सोनीरत में 51 है एक्टिव केस
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 277 हो गई है तथा पिछले 24घंटे में एक मरीज के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक जिले में 58 हजार 481 मरीजों को ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना वायरस के 51 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 50 अपने घरों में पृथक-वास में हैं. सोनिपत में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है
हरियाणा में मिले 158 नए मरीज
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 158 नए केस मिले हैं, जबकि हिसार में एक मरीज ने दम तोड़ा है. हरियाणा में कोरोना संक्रमण दर लगातार गिर गई है. अब संक्रमण दर 0.74 फीसदी तक आ गई है. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 98.84 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत स्थिर है. कि छह जिलों नूंह, झज्जर, रेवाड़ी, जींद, कुरुक्षेत्र और पानीपत में एक भी नया केस नहीं मिला है. केवल गुुरुग्राम में 71, भिवानी में 19, हिसार में 15 नए केस मिले हैं. शेष सभी जिलों में 10 से नीचे मामले मिले हैं. इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 836 है, जबकि 758 मरीज घरों पर ही इलाज ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: पंजाब में जीत के बाद हरियाणा पर AAP की नजर, जानें अन्य पार्टियों ने क्या कहा