Punjab News: सोनिया गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को किया फोन, कोविड 19 की तैयारियों पर ली जानकारी
Punjab News: पंजाब में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला.
Punjab News: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन किया. सोनिया गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से कोविड-19 महामारी खासतौर से ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट के खतरे से निपटने में राज्य की तैयारियों पर जानकारी ली. सोनिया गांधी ने कहा कि कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए और किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए समन्वित प्रयास किए जाने चाहिए.
चन्नी ने गांधी को बताया कि वह स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और अन्य विभागों के साथ स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने देशभर में कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर अपनी चिंता जतायी और चन्नी सरकार से कोविड महामारी से पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के वास्ते पूरी तरह तैयार रहने को कहा.
पंजाब में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
चन्नी ने गांधी को बताया कि जांच तेज कर दी गयी है जबकि कोविड मरीजों को हरसंभव उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने के लिए प्राथमिक और अन्य आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त दवाओं, वेंटीलेटर और चिकित्सा ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. रविवार को पंजाब में कोरोना वायरस के करीब 500 मामले सामने आए. पंजाब सरकार की ओर से पांच जनवरी के बाद राज्य में पाबंदियां बढ़ाने को लेकर प्लान बना लिया गया है.
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, AAP के साथ गठबंधन पर बंटी हुई है नेताओं की राय