Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 25 दिन का वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक पार्टी ने विधानसभा में नेता विपक्ष और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के नए अध्यक्ष का एलान नहीं किया है. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब से पार्टी सांसदों की एक मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के बाद कांग्रेस अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना से पार्टी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और अमरिंदर राजा का नाम अध्यक्ष पद की रेस में बना हुआ है. हालांकि गुरुवार को होने वाली मीटिंग से ठीक एक दिन पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी हैं.


सिद्धू भी ठोंक रहे हैं दावा


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक कांग्रेस पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर सकती है. पिछले दो हफ्ते से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पर भी हमलावर हैं. माना जा रहा है कि सिद्धू भी अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोंक रहे हैं. 


बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने नेताओं की कलह है. पिछले साल की शुरुआत से ही कांग्रेस के भीतर आंतरिक कलह काफी तेज हो गई थी. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी पर दांव लगाया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी का यह दांव काम नहीं आया. 


चंडीगढ़ को लेकर पंजाब-हरियाणा आमने सामने, पंजाब सरकार के प्रस्ताव के जवाब में आज हरियाणा में विधानसभा का विशेष सत्र