Sonipat Fire Breaks: सोनीपत की एपेक्स ग्रीन सोसायटी के एक टावर में भड़की आग, मची अफरा-तफरी, फिर ऐसे बची लोगों की जान
Sonipat Apex Green Society Fire: सोनीपत के कुमासपुर गांव के पास स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी के एक टावर में शनिवार देर शाम आग लगने की घटना सामने आई. आग की लपटें देखकर हड़कंप मच गया.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार देर रात एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई. कुमासपुर गांव के पास स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी के एक टावर में आग लगने के बाद सोनीपत अग्निशमन विभाग और दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीमों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग किस कारण लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कुमासपुर गांव के पास स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी की सातवीं मंजिल पर आग लगने की दुर्घटना हुई. आग की लपटें देखकर आसपास को लोगों में भी हड़कंप मच गया. सातवीं मंजिल पर रहने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. 14 मंजिला इस इमारत में 7वीं मंजिल पर करीब 50 के करीब लोग रहते है. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने सातवें फ्लोर पर फंसी एक गर्भवती महिला, उसकी बेटी और उसके पति को भी बचाया. कुछ लोगों को बालकनी के रास्ते रस्सी के सहारे बिल्डिंग से बाहर निकाला गया.
#WATCH | Haryana: A massive fire broke out at a residential building in Sonipat, on Saturday late. The fire was brought under control by joint work between the teams of the Sonipat Fire Department and the Delhi Fire Department. 12 people were rescued from the spot. (11.11) pic.twitter.com/kAOp3Lrg3n
— ANI (@ANI) November 12, 2023 [/tw]
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने से खड़ी हुई मुश्किलें
दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से कुछ लोगों को कपड़े की रस्सियां बनाकर नीचे उतारा गया. इसके बाद बाकि के लोगों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली दमकल की गाड़ियां दिल्ली से मंगवाई गई. जिसके बाद बाकि के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं आपको बता दें कि जिले में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कई बार व्यापारी रोष जता चुके है कि दमकल विभाग के पास अभी भी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं है. जबकि जिले में कई छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां भी है.
रेवाड़ी में वेयर हाउस में लगी आग
वहीं दूसरी घटना शनिवार रात को ही रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक वेयर हाउस में हुई. जहां गांव रालियावास में निप्पॉन का पेंट का वेयर हाउस बना हुआ उसके एक हिस्से में आग लग गई. दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. आग के कारण वेयर हाउस में रखा करोड़ों रुपए का माल राख हो गया.
यह भी पढ़ें: Bandi Chhor Divas 2023: ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर CM भगवंत मान समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानें- ये दिन क्यों है खास?