Sonipat Blast: सोनीपत में घर में हुए धमाके से मची सनसनी, कमरे का एक हिस्सा उड़ा, सामान जलकर खाक
Sonipat House Blast: सोनीपत के शांति विहार इलाके में एक घर में हुए धमाके वाले मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इरफान नाम के शख्स के घर पर विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) के शांति विहार (Shanti Vihar) इलाके में एक घर में हुए धमाके के बाद सनसनी फैल गई. घर में धमाका होने के बाद उसका सामान जलकर राख हो गया. घर में धमाके की जानकारी पुलिस को दी गई. जैसे ही पुलिस को घर में धमाका होने की सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. ये घर इरफान नाम के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है.
वहीं सोनीपत के शांति विहार इलाके में एक घर में हुए धमाके वाले मामले पर जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इरफान नाम के शख्स के घर पर विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. उसके घर के एक कमरे का एक हिस्सा उड़ गया और प्लास्टिक का कुछ फर्नीचर जल गया. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उसने (इरफान ने) पोटाश के साथ सल्फर मिलाकर रखा था.
#WATCH | Haryana: On blast in a house in the Shanti Vihar area of Sonipat, Civil Line Police Station Incharge Ravindra Kumar says, "Explosive material was kept at the house of a man named Irfan. A part of one room of his house was blown away and some plastic furniture was… pic.twitter.com/tvhyWdWKRg
— ANI (@ANI) October 30, 2023
घर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई और विस्फोट हो गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एफएसएल और बम निरोधक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. बता दें शांति विहार के एक घर में इरफान नाम के एक शख्स ने काफी मात्रा में पोटाश के साथ सल्फर मिलाकर रखा था. देर रात इसमें अचानक से धमाका हो गया और सारे सामान में आग लग गई. हालांकि, गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त घर में मौजूद कोई नहीं था.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में अब किसान पराली से कमा रहे लाखों रुपये, इस तकनीक से हो रही है कमाई