Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के कुंडली गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. रसोई गैस का सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दपत्ति समेत 3 घायल हो गए. किराए के मकान में रह रही महिला खाना बना रही तभी अचानक हादसा हो गया. धमाके की वजह से दीवार गिरने से पड़ोस के युवक की मौत हो गई. युवक दीवार के नीचे दब गया. हादसे के शिकार लोगों को तुरन्त खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
सिलेंडर में आग लगने के बाद ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, सोनीपत जिले के गांव कुंडली स्थित कॉलोनी में रोहित व उनकी पत्नी सुमन किराए के कमरे में रहते हैं. कॉलोनी में उनके पड़ोस में बने कमरे में मूलरूप से बिहार के दरभंगा के गांव लोआम निवासी गुलाब अपने गांव के ही इमरान के साथ रहते थे. महिला सुमन शुक्रवार सुबह अपने कमरे में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी. रोहित भी कमरे में ही था. उसी वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया.
दीवार के नीचे दबने से युवक की मौके पर मौत
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से कमरे की दो दीवारें गिर गई और अन्य दीवारों में दरार आ गई. जिसकी वजह से पड़ोस वाले कमरे में रह रहे गुलाब की झुलसने व दीवार के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इमरान झुलस गया. पड़ोसियों ने सुमन, रोहित व इमरान को नागरिक अस्पताल सोनीपत पहुंचाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सुमन की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को यूपी के लखनऊ में भी सिलेंडर फटने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सोनीपत से राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Rewari News: किसान की बेटी की अनोखी विदाई, हेलिकॉप्टर में सवार होकर पहुंची ससुराल, देखने के लिए जुटी भीड़