Sonipat Encounter News: सोनीपत के कुंडली स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर से कैश रिकवरी वैन से 38 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश दीपक निवासी रिवाड़ी खेड़ा झज्जर का रहने वाला है.


बदमाश दीपक के साथ क्राइम ब्रांच की टीमों के बीच रोहणा गांव की वीराना रोड पर मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक बदमाश दीपक को पैर में गोली लगी है. वहीं दीपक को खरखोदा सब डिवीजन सरकारी अस्पताल भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


दीपक के साथी की तलाश में लगी है पुलिस
मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल पर क्राइम डीसीपी व कई आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस के मुताबिक सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमें अब दीपक के साथी की तलाश में लगी है. दीपक ने अपने साथी के साथ मिलकर एचडीएफसी बैंक के बाहर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सोनीपत पुलिस ने बताया है कि वह मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.


दीपक की गतिविधियों के बारे में मिली थी जानकारी
यूनिट प्रभारी ने बताया कि झज्जर के रिवाड़ी खेड़ा निवासी दीपक बाइक चला रहा था. पुलिस को दीपक की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद प्रभारी अजय धनखड़ के नेतृत्व में एक इकाई ने झज्जर से उस पर नज़र रखना शुरू किया. पीछा करने के दौरान रोहाना-बलोना रोड पर दीपक ने एसएजी टीम पर फायरिंग कर दी. 


प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि आत्मरक्षा में, टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दीपक के पैर में गोली मारकर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया. दीपक कांडली में हुई 38 लाख रुपये की लूट में शामिल था और तब से फरार चल रहा था.


ये भी पढ़ें: Sandeep Thapar Attack: लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला, पास ही मौजूद थी पुलिस