Sonipat की एक फैक्ट्री में लगी बेहद ही भीषण आग, दिल्ली से मांगी गई है मदद
Haryana News: सोनीपत की फैक्ट्री में लगी आग बेहद ही भीषण है. इस आग में हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के औद्योगिक क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आ रही है. सोनीपत (Sonipat) के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि इससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अभी तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर सर्विस की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन इस भीषण आग पर काबू पाना बेहद ही मुश्किल था. हरियाणा प्रशासन के अनुरोध पर दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) की छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 53 में आईनॉक्स वल्र्ड इंडस्ट्रीज फेज 5 में लगी.
हरियाणा के दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है और उन्हें और इंजनों की जरूरत है. इसलिए उन्होंने दिल्ली से मदद मांगी क्योंकि यह जगह दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है. फैक्ट्री कटलरी और अन्य स्टील के बर्तन बनाती है.
पुलिस कर रही है जांच
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के अनुरोध पर दिल्ली से 6 फायर टेंडर भेजे गए थे. हालांकि अभी आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में लगी आग आसपास की चार अन्य फैक्ट्रियों में फैल गई थी.
आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किटबताया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों को पता करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने अभी इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार किया है.