Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है. दुर्घटना बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर से हुई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें 6 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दर्दनाक सड़क हादसा नेशनल हाईवे 44 पर गांव गढ़ी कलां गन्नौर में हुआ. हादसे के तुरंत बाद पुलिस पहुंची.
अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त
यहां तेज रफ्तार पिकअप बोलेरो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप बोलेरो में सवार तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. सोनीपत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस घटना के कारणों की भी जांच कर रही है.
चालक बरत रहे लापरवाही
बता दें कि तेज रफ्तार और चालकों के लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सरकार और अन्य संगठनों की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जाने के बाद भी लोग वाहन चलाने में लापरवाही बरत रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Delhi MCD Election 2022: MCD चुनाव जल्द कराने की AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज