Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में कुंडली नगरपालिका के वार्ड-पांच के पार्षद को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पार्षद निरंजन ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर उन्हें कॉल की गई और दूसरी तरफ से एक युवक उन्हें अपशब्द कहने लगा और बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी. पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ अभद्र धार्मिक टिप्पणी की गई.


पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का बनाया दबाव
पार्षद निरंजन ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इसी बीच उनके नंबर को ‘डॉट’ नाम के एक ग्रुप में जोड़ा गया और उसमें उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव बनाया गया. पार्षद का कहना है कि उन्होंने परेशान होकर अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद कर दिया. उनके मोबाइल पर हिंदूवादी संगठन का नाम लिखकर गालियां भी दी गई, कहा गया कि मैं बनाऊंगा तुझे दल का नेता. 


धमकी देने वाले ने पीओके बताई लोकेशन
पार्षद निरंजन ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि वो पीओके से बोल रहा है और यकीन नहीं है तो लोकेशन डाल देता हूं. पार्षद ने बताया कि आरोपी हरियाणी भाषा में बोल रहा था. उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. थाना कुंडली पुलिस ने पार्षद निरंजन की शिकायत दर्ज कर धमकी देने वाले के खिलाफ धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वो मामले को लेकर जांच करने में जुट गई है.


अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष को भी मिली धमकी
वहीं उत्तरप्रदेश के अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल को भी पाकिस्तान से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को उनके मोबाइल पर वायस काल आई. कॉल करने वाले कहा कि मामू मुझे पहचान लो मैं आ रहा हूं. जब उन्होंने उस नंबर को गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि नंबर पाकिस्तान का है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट पर बैन आगे बढ़ा, 13 अगस्त तक रहेगी रोक