Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में शादी के 20 दिन बाद नवविवाहिता पत्नी अचानक एक रात घर से गायब हो गई. पति की सुबह नींद खुली तो पत्नी को पूरे घर और आसपास में खोजा लेकिन वो कही नहीं मिली. सोनीपत जिले में ही एक के बाद 3 अन्य विवाहिता महिलाओं का संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के मामले सामने आए है. इसमें से एक महिला का तो बच्चा भी गायब बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस चारों महिलाओं की तलाश में जुटी है.
शादी के 20 दिन बाद गायब हुई नवविवाहिता
सोनीपत जिले के बाघडू गांव के एक युवक की शादी 26 जनवरी को उत्तरप्रदेश के मथुरा की रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के करीब 20 दिनों तक नवविवाहिता पति के साथ अच्छे से रही, लेकिन 15 फरवरी को रात 1 बजे के करीब जब पति की आंख खुली तो उसकी नवविवाहिता पत्नी कमरे में नहीं थी, जब महिला ने पति ने आसपास में सब जगह तलाश किया तो वो कही नहीं मिली और उसका फोन भी बंद आ रहा था, जिसके बाद पत्नी के मायके फोन कर पति ने पूछताछ की तो वो उन्होंने बताया कि वो यहां भी नहीं पहुंची. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी नवविवाहित पत्नी अपनी मर्जी से घर से गायब हुई है.
14 फरवरी को मंडोरा से गायब हुई महिला
खरखौदा थाना क्षेत्र मंडोरा से भी एक विवाहित के गायब होने के मामला सामने आया था. 14 फरवरी को युवक अपने काम से बाहर गया था जब वो वापस लौटा तो पत्नी घर से गायब मिली, युवक की शादी 2021 में हुई थी. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसे शक है उसकी पत्नी को किसी ने अपने फायदे के लिए छुपाकर रखा हुआ है.
गोहाना से भी एक विवाहिता हुई थी गायब
बीती 15 फरवरी को गोहाना शहर से भी एक विवाहित महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. महिला की उम्र 26 साल है, विवाहित के पति ने धारा 346 के तहत केस दर्ज करवाया है.
डकोत गांव की महिला भी घर से गायब
खरखौदा के डकोत गांव से भी एक विवाहित महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, तभी से घर नहीं लौटी. महिला के पति ने खरखौदा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के 8 साल बाद उसकी पत्नी बच्चे के साथ गायब हो गई.
यह भी पढ़ें: Bhiwani Crime: 2 मुस्लिमों को किडनैप कर राजस्थान से हरियाणा लाए, बजरंग दल पर बोलेरो में जिंदा जलाने का आरोप