Sonipat News: मस्जिद में नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर 15 से 20 युवकों ने किया हमला, कई लोग घायल
Sonipat के गांव सांदल कलां में कुछ युवा हथियारों से लैस होकर गांव के एक मकान में बनी छोटी सी मस्जिद में पहुंचे और रमजान की नमाज अदा करने वाले नमाजियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
Sonipat News: हरियाणा स्थित सोनीपत के गांव सांदल कलां में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब कुछ हथियार से लैस होकर कुछ युवकों ने गांव में लोगों पर उस समय हमला कर दिया जब वो घरों में बनी एक छोटी मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे. इस हमले में करीब 15 के आसपास नमाज अदा करने वालों को चोटें आई हैं. जिसमे कई महिलाएं भी शामिल है. कुछ लोगो को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज सोनीपत नागरिक अस्पताल में चल रहा है.
रामनवमी के दिन सोनीपत के खरखोदा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद पर झंडा फहराने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि गांव सांदल कलां में नई घटना सामने आई है. यहां गांव के कुछ युवा हथियारों से लैस होकर गांव के एक मकान में बनी छोटी सी मस्जिद में पहुंचे और रमजान की नमाज अदा करने वाले नमाजियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. युवकों ने मस्जिद में भी तोड़फोड़ की.
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हमला करने वाले कुछ युवाओं की तस्वीरें लोगों ने आपने फोन में रिकॉर्ड की जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद डायल 112 और सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया, इस हमले में कई लोगों गंभीर रूप से भी घायल हैं.
गांव में पुलिस की तैनाती
गांव सांदल कलां में इमाम के पद पर काम करने वाले मौलवी मोहम्मद कौशर व अन्य नमाजियों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों ने उनपर जब हमला किया जब वो नमाज अदा कर रहे थे क्योंकि रमजान चल रहे है सभी लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं. नमाज अदा करने वालो को बुरी तरह पीटा गया है, जिसमें छोटे बच्चे व महिलाएं भी शामिल है, हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ है.
इस वारदात के बाद तनाव का माहौल है, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी है. हालांकि अभी तक सोनीपत पुलिस का कोई भी आधिकारिक बयान इस मामले में सामने नहीं आया है.