Sonipat News: सोनीपत में केमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए दिल्ली से आई फायर ब्रिगेड
सोनीपत में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी की आग बुझाने के लिए दिल्ली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी.
![Sonipat News: सोनीपत में केमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए दिल्ली से आई फायर ब्रिगेड Sonipat News: Fire breaks out in chemical factory factory in Sonipat ann Sonipat News: सोनीपत में केमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए दिल्ली से आई फायर ब्रिगेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/082938b834b6545c101ae3cca5bfb4a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire in Sonipat Chemical Factory: सोनीपत (Sonipat) के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में पिपरमिंट बनाने की एक फैक्ट्री (Factory) में अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और फैक्ट्री जलकर राख हो गई. फैक्ट्री आगर लगने के बाद वहां रखें केमिकल के ड्रम फटने लगे जिसके चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर काबू नहीं पाया गया तब दिल्ली और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई. जिसकी मदद से आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.
सोनीपत में लगी भयंकर आग
सोनीपत के कुंडली औद्योगिक एरिया में स्थित फैक्ट्री नंबर 304 अगसोन प्राइवेट लिमिटेड की है इस फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस फैक्ट्री में पिपरमिंट बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम में ब्लास्ट होने लगा जिसके चलते आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके को खाली कराया. आपको बता दें कि आग लगने के बाद भी फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंचे. यहां तक की अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है कि फैक्ट्री में कितने कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री में रखे केमिकल कन्टेनरों ब्लास्ट होने के चलते फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
दिल्ली से भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके को खाली कराया ताकि कोई भी जानमाल और हानि ना हो सके. इस आग लगने की पूरी जानकारी देते हुए फायर अधिकारी हरेंद्र दहिया ने बताया कि औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री नंबर 304 में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. केमिकल होने के चलते अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है और फैक्टरी में रखे केमिकल में लगातार ब्लास्ट हो रहा है. अभी तक कितना समान फैक्ट्री में रखा है इसका भी पता नहीं चल पाया है और ना ही कोई मालिक अभी तक सामने आया है. दिल्ली और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायगा.
यह भी पढ़ें:
Punjab: भगवंत मान का सोमवार का दिल्ली दौरा रद्द, मोहल्ला क्लीनिकों और स्कूलों का करना था निरीक्षण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)