Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. चारों मृतक युवक नेपाल के रहने वाले थे. इनकी पहचान दल बहादुर, अर्जुन, कमल और अमर के तौर पर हुई है. चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.


सोनीपत के माम-भांजा चौक पर रात करीब 12 बजे नेपाली युवक अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रहे थे. नेपाली युवक साइकिल और स्कूटी पर सवार थे. इस दौरान एक ईको स्पोर्ट्स गाड़ी ने स्कूटी और साइकिल सवार पांच नेपाली युवकों को टक्कर मार दी. इससे चार नेपाली युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक नेपाली युवक और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरन्त सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.  


सोनीपत में वेटर का काम करते थे नेपाली युवक


सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पांचों नेपाली युवक एक कार्यक्रम से वेटर का काम करके वापस लौट रहे थे. इस दौरान वो तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. वहीं कार इन युवकों को टक्कर मारने के बाद असंतुलित हो गई और दुकान की दीवार से जाकर टकरा गई. जिससे कार सवार युवक भी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


कैब लूटकर भाग रहे बदमाश भी हादसे का शिकार


वहीं सोनीपत जिले से ही एक दूसरा मामला सामने आया है. जहां कैब लूटकर भाग रहे बदमाश हादसे का शिकार हो गए. दरअसल, गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के पास बदमाशों ने एक कैब ड्राइवर से लिफ्ट ली और थोड़ी दूर जाने के बाद कैब में पीछे की साइड बैठे बदमाश ने ड्राइवर का रस्सी से गला दबाने की कोशिश की जब ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने उससे मारपीट की और कैब लेकर फरार हो गए. लेकिन खंदराई मोड़ के पास अचानक गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई जिससे एक बदमाश उसी के अंदर फंस गया और बाकि तीन फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़े: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में कोहरे का येलो अलर्ट, महेंद्रगढ़- फरीदकोट का पारा सबसे कम, अब बारिश का अनुमान