Haryana News:हरियाणा के सोनीपत में लिफ्ट के बहाने कैब लूटकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों की कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे एक आरोपी गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गया जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना गोहाना के गांव खंदराई मोड़ के पास हुई, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल आरोपी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया.
गोहाना थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर तीन अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान करनाल की मंगल कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई. अधिकारी ने बताया कि रोहित ने पूछताछ में बताया कि उसका दूसरा साथी गांव बिचपड़ी निवासी सूरज था और वह दो अन्य लोगों को नहीं जानता.
लिफ्ट लेकर ड्राइवर से छिनी थी कैब
पीड़ित कैब ड्राइवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपनी एसेंट कार को ओला कंपनी में किराये पर चलाता है. शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब वो गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के पास पहुंचे तो वहां 4 युवक खड़े हुए थे उन्होंने लिफ्ट का इशारा देकर कैब को रुकवा लिया और उनसे कहा कि बिचपडी गांव तक जाना है. जिसके बार चारों कैब में सवार हो गए. जैसे ही वो खंदराई गांव के स्कूल से आगे निकले तो पीछे बैठे युवक ने उनके गले में रस्सी डाल दी. जिससे बाद उन्होंने गाड़ी रोकी तो चारों आरोपियों ने उनपर हमला किया. जिससे वो बेसुध हो गए और आरोपी कार लेकर भाग गए. लेकिन इस दौरान कार सफेदे के पेड़ से टकरा गई.