Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli Manesar Palwal Expressway) पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए. सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने एक पिकअप जीप को टक्कर मार दी, जिससे से यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए चारों प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले थे.


सोनीपत के खरखौदा पुलिस थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना में चार प्रवासी मजदूरों सहित पांच लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यूपी से मजदूर धान की कटाई के लिए झज्जर जा रहे थे. 


पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर


झज्जर जिले के रैया गांव का रहने वाला विजय कुमार अपनी पिकअप गाड़ी से यूपी गया था. वो धान काटने के लिए मजदूरों को लेकर आ रहा था. इस दौरान जब शुक्रवार को उनकी गाड़ी पिपली गांव के पास पहुंची तो चालक ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोक दी. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी सड़क किनारे जाकर पलट गई.


यूपी के 4 मजदूरों की मौत


इस हादसे में गाड़ी चालक विजय कुमार के साथ-साथ हरदोई के गांव अखोरा निवासी परमेश्वर, बृजेश, पीलीभीत के गांव पतजिया निवासी सर्वेश और लखीमपुर खीरी के मुर्तजा अली नगर निवासी भानू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद ट्रक भी मौके पर खड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Punjab: PAK की फिर नापाक हरकत, तरन तारन में मिला ड्रोन, हेरोइन का पैकेट भी बरामद