Haryana News: हरियाणा के सोनीपत का गांव अगवानपुर एक साथ तीन हत्याओं से दहल उठा. गांव में धूम रहे दो बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया और ईंट-पत्थर व डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. दोनों बदमाश सगे भाई थे. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और आज उनका  पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. 


बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
दोनों बदमाश गांव अगवानपुर के ही रहने वाले थे और आपराधिक किस्म के युवक थे. सोमवार को वो दोनों बाइक पर सवार होकर गांव में आए और इन्होंने पहले अपने चचेरे भाई सिमरन पर फायरिंग की लेकिन गोली उसके पास से निकल गई. इसके बाद वो सोमदत्त के मकान में घुस गए. वहां इन बदमाशों ने गोली चलाई तो घर में मौजूद लड़कियों ने कमरे के दरवाजे बंद कर लिए जिसके बाद लड़कियों का चाचा वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.    


बदमाशों को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा
गोलियों की आवाज से आस-पडोस के लोगों वहां इकट्‌ठा हो गए और वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को घेर लिया. उनपर ईंट व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दूसरे भाई की पीजीआई खानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. गांव अगवानपुर में एक साथ तीन हत्याओं की जानकारी जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया और डीसीपी गौरव, एसीपी गोरखापाल राणा, एसएचओ रवि कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा. घटनास्थल से गोलियों के खोल और पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया. एसीपी गोरखापाल राणा ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है. पुलिस के अनुसार मृतक बदमाश अभिषेक और अश्विनी पर हत्या, लूट के कई मामले दर्ज थे. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी से नाराज हुए नेता, 100 ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला