Nisha Dahiya Shot Dead: यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी निशा की हुई हत्या, नेशनल कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया बोलीं- मैं ठीक हूं
सोनीपत में कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निशा के भाई की भी गोली मारकर हत्या की गई है. वे यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने खिलाड़ी थीं. नेशनल कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया ठीक हैं.
![Nisha Dahiya Shot Dead: यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी निशा की हुई हत्या, नेशनल कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया बोलीं- मैं ठीक हूं Sonipat Wrestling player Nisha Dahiya shot dead in Haryana Nisha Dahiya Shot Dead: यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी निशा की हुई हत्या, नेशनल कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया बोलीं- मैं ठीक हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/8a64f3e8757f1a07292597762c2631b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nisha Dahiya Shot Dead: हरियाणा के सोनीपत में कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने निशा की मां और भाई को भी गोली मार दी. बता दें कि जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वो यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी थीं. निशा और उसके भाई सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. मां धनपति की हालत गम्भीर है और रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. निशा और उनके परिवार पर सोनीपत के हलालपुर गांव में हमला किया गया. हलालपुर में स्थित पहलवान सुशील कुमार रेसलिंग अकेडमी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. निशा दहिया की हत्या के मामले में अभी तक आरोपी का पता नहीं लग पाया है.
पुलिस ने दर्ज कर लिया है मामला
निशा दहिया की हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खरखोदा पुलिस की ओर से निशा दहिया की हत्या के मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने निशा दहिया और उनके भाई का शव अपने कब्जे में लेकर सोनीपत के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने ये भी बताया है कि अभी तक निशा दहिया और उनके परिवार पर क्यों गोली चलाई गई इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नेशनल कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया की हत्या नहीं हुई
नेशनल पहलवान निशा दहिया की हत्या नहीं हुई है और वो सही सलामत हैं. निशा दहिया ने वीडियो जारी करते हुए ये जानकारी दी कि वो सही सलामत हैं.
Punjab News: एपीएस देओल के मुद्दे पर मनीष तिवारी ने चन्नी सरकार को घेरा, उठाए गंभीर सवाल
Haryana News: पद्मश्री मिलने के बाद धरने पर बैठे वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान, सीएम से की यह मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)