(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sonu Sood पर मोगा पुलिस की ओर से लिया गया एक्शन, इस मामले में दर्ज हुई है एफआईआर
Punjab Election 2022: रविवार को सोनू सूद मोगा विधानसभा क्षेत्र में बहन मालविका सूद के लिए वोट मांग रहे थे. सोनू सूद पर मोगा पुलिस ने एक्शन लिया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किल बढ़ गई है. चुनाव आयोग से बात करने के बाद मोगा (Moga) पुलिस ने सोनू सूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मोगा पुलिस का कहना है कि सोनू सूद ने रविवार को मतदान के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
मोगा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले चुनाव आयोग की राय ली. चुनाव आयोग से बात करने के बाद मोगा पुलिस ने सोनू सूद के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है. सोनू सूद पर मोगा पुलिस की ओर से वोटर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि सोनू सूद मोगा विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं हैं इसलिए वो किसी भी वोटर को पक्ष विपक्ष में वोट डालने के लिए नहीं कह सकते.
रविवार को निर्वाचन आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया. अधिकारियों ने बताया कि कथित रूप से सूद द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप पर आयोग ने यह कदम उठाया.
सोनू सूद ने दी सफाई
मोगा विधानसभा क्षेत्र से सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि सूद के वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि अभिनेता ने मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोपों से इनकार किया है.
सोनू सूद की ओर से हालांकि पूरे मामले पर सफाई देने की कोशिश की गई है. सोनू सूद ने कहा, ''हमें अफवाहों और फर्जी खबरों से बेहद सावधान रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी बाहर जाएं और सही उम्मीदवार को वोट दें.''
Amritsar East विधानसभा क्षेत्र में हुआ है 64 फीसदी मतदान, दांव पर लगी है नवजोत सिंह सिद्धू की किस्मत