Sonu Sood News: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. दरअसल सोनू सूद ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि उनकी बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इसका ऐलान वे 10 दिन के अंदर कर सकती हैं. लेकिन सोनू सूद ने ये साफ कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.


मोगा में की पीसी
सोनू सूद ने पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से लगभग 170 किलोमीटर दूर मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि उनकी बहन मालविका आने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ेंगी. बतादें कि पिछले दिनों सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी, जिसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल और बढ़ गई थी. 


लॉकडाउन में आए थे चर्चा में
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के समय सोनू सूद अपने बेहतरीन कामों के जरिए चर्चाओं में आए थे. इसके बाद से ही उनके राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा, साथ ही जरूरमदों को बेड और ऑक्सीजन भी मुहैया करवाए. उनके इस काम की सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तारीफ हुई. 


ये भी पढ़ें


Akhilesh Yadav on Yogi Government: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार, कहा- प्रदेश में चल रहा 'ठोको राज'


Chhattisgarh News: झीरम जांच रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग