Punjab Election 2022: सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाती हुई नज़र आ सकती हैं. मोगा विधानसभा क्षेत्र में मालविका सूद ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. मालविका सूद ने कांग्रेस के जिला यूनिट और कांग्रेसी नेताओं के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की है. इस बात से मालविका सूद के कांग्रेस (Congress) ज्वाइन करने की चर्चा तेज हो गई है.


रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बहन मालविका के राजनीति में आने की जानकारी दी थी. सोनू सूद ने हालांकि इस बात से पर्दा नहीं हटाया था कि मालविका सूद किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. 


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सोमवार को मालविका ने सोनू सूद और कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान बब्बू सिंह के साथ प्रचार अभियान शुरू किया. प्रचार अभियान के पहले दिन मालविका ने 10 गांव का दौरा किया और वहां जाकर लोगों को संबोधित भी किया.


कांग्रेस ज्वाइन करने की संभावना बढ़ी


ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कांग्रेस मौजूदा विधायक हरजोत कमल के स्थान पर मालविका को मोगा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना सकती है. सोनू सूद ने हालांकि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मालविका के राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कुछ नहीं कहा. 


लेकिन सोनू सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से दो दिन पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. इससे लगभग यह साफ हो गया था कि मालविका कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ती नज़र आएंगी. 


क्या किसान नेता Gurnam Singh Chaduni सिंह बनाएंगे राजनीतिक पार्टी? खुद तोड़ी इस सवाल पर चुप्पी