Punjab News: सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. सोनू सूद ने हालांकि राजनीति से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है और वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मालविका को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए उनके घर पहुंचे. विधानसभा चुनाव में मालविका सूद को कांग्रेस का टिकट मिलना तय माना जा रहा है.


सोनू सूद की बहन मालविका ने पिछले साल के अंत में राजनीति में आने का फैसला किया था. मालविका सूद लगातार पंजाब के मोगा विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन कर रही हैं और माना जा रहा है कि मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी मोगा विधानसभा सीट से ही टिकट देगी. कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले कांग्रेस के मोगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मालविका सूद का प्रचार अभियान में सहयोग कर रहे थे.


सोनू सूद की आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नजदीकी के चलते मालविका के आप के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई जा रही थी. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि मालविका सूद कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करेंगी.


जल्द जारी हो सकती है लिस्ट


इससे पहले चुनाव आयोग ने सोनू सूद को ब्रांड एम्बेसडर से हटा दिया था. सोनू सूद ने कहा था कि चूंकि वह राजनीतिक उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग के साथ सहमति से अलग होने का फैसला किया है.


कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी होने का दावा किया है. चूंकि मालविका सूद की गिनती बड़े नामों में हो रही है इसलिए उनका नाम पहली लिस्ट में ही शामिल हो सकता है.


Punjab News: ड्रग्स मामले में कांग्रेस सरकार को झटका, बिक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत