Punjab News: किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), बीकेयू (एकता आजाद), आजाद किसान समिति, दोआबा, बीकेयू (बेहरामके) और भूमि बचाओ मुहिम सहित सोलह किसान संगठनों ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने की योजना बनाई. जिससे एक दिन पहले किसानों ने संगरूर में प्रदर्शन किया. जिसको लेकर संगरूर के एसपी पलविंदर सिंह ने कहा कि सोमवार को किसानों ने धरना दिया था. हमारी तरफ से उन्हें मुख्य राजमार्ग और टोल प्लाजा को अवरुद्ध न करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद किसानों ने कहा कि वो पुलिस स्टेशन के पास 'धरना' देंगे. 


‘किसानों ने नहीं मानी पुलिस की बात’
संगरूर एसपी पलविंदर सिंह ने कहा कि इसके बाद किसानों ने आगे बढ़ने की योजना बनाई, इस दौरान वहां मौजूद एसएचओ और डीएसपी ने उनसे बात की और उन्हें वहीं रहने के लिए कहा, लेकिन किसानों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इस दौरान जब किसान वहां से आगे बढ़ रहे थे, तो एक किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई और एक सीनियर इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. एसपी ने घटना को लेकर दुख जताया.


उन्होंने कहा कि किसान की मौत को लेकर अब 16 किसान संगठनों के लोग धरने पर बैठे है और अपने किसान नेताओं का इंतजार कर रहे है. संगरूर एसपी ने कहा कि हम उनसे बात करने के लिए अब भी तैयार है. क्योंकि बातचीत के बाद ही कोई हल निकल पाएगा. हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है. पब्लिक प्रोपर्टी को कोई नुकसान ना पहुंचाया जाए इसलिए पुलिस तैनात की गई है. 



‘किसान की मौत में पुलिस नहीं गलती’
वहीं मीडिया से जब एसपी पलविंदर सिंह से पूछा कि क्या किसान की मौत पुलिस प्रशासन की गलती की वजह से हुई है. इस एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है किसान पुलिस के रोकने के बावजूद आगे बढ़ रहे है, इस दौरान उनका ही एक साथ किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया तो पुलिस ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस की एक ना सुनी, इस दौरान एक सीनियर इंस्पेक्टर भी वीडियो में ट्रैक्टर के पास गिरे साफ दिखाई दे रहे है अगर इंस्पेक्टर दूसरी तरफ गिरे होते तो उनकी भी जान जा सकती थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से 300-350 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और नाकेबंदी की गई है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024:गदर-2 की सफलता के बीच सनी देओल का बड़ा एलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, बताई ये वजह