Haryana News: आप अक्सर IAS-IPS अधिकारियों के तबादलों की खबरें पढ़ते होंगे, जिन्हें कभी एक विभाग से दूसरे विभाग तो कभी एक शहर से दूसरे शहर नई पोस्टिंग के नाम पर भेज दिया जाता है. लेकिन क्या हरियाणा के उस IAS अधिकारी के बारे में जानते हैं जिनका दो-चार बार नहीं बल्कि 55 बार ट्रांसफर किया जा चुका हो? उनका नाम अशोक खेमका (Ashok Khemka) है. पिछले 32 सालों की नौकरी के दौरान उनके 55 बार तबादले हुए हैं. सीनियर IAS अधिकारी खेमका ने भ्रष्टाचार के किए मामले भी उजागर किए है. वही अब खेमका ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार से विजिलेंस हेड (Vigilance Head) बनाने की पेशकश की है.
55 तबादलों पर क्या बोले खेमका?
आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'ये तो मैं नहीं बता सकता कि मेरे इतने ट्रांसफर क्यों किए गए. ये तो करने वाली सरकारे ही बता सकती है.' खेमका ने कहा, 'मैंने जब अपनी जुलाई 1994 में नौकरी की शुरुआत की थी, उस समय केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी. मुझे टोहाना का SDM बनाया गया था. तब हिसार डीसी द्वारा मुझे 200 ट्रकों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया कि हर ट्रक में 50-60 आदमी भरकर दिल्ली की एक रैली में भेजने है. उन्होंने कहा कि मैनें मना किया तो अवर सचिव लगा दिया गया.'
हर बार मिली छोटे विभाग में पोस्टिंग
हमेशा छोटे विभाग मिलने को लेकर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने कहा कि मुझे अक्सर ऐसे विभाग दिए जाते है जिसमें सप्ताह में सिर्फ एक घंटे से ज्यादा का काम नहीं होता. जबकि कुछ अधिकारी तो काम के बोझ तले दबे रहते है. खेमका ने कहा शायद मेरी दक्षता में ही कोई कमी रही होगी. वो चाहते है उनके अनुसार काम होना चाहिए चाहे वो जनहित में हो या ना हो इससे फर्फ नहीं पड़ता.
भ्रष्ट्राचार को कैसे कर सकते है खत्म?
खेमका ने इंटरव्यू के दौरान का जुर्म के लिए सजा होती है लेकिन वो तभी कारगर है जब कार्रवाई की जाए. सरकारी निति जीरो टोलरेंस की है लेकिन फिर देशबर में भी भ्रष्टाचार है. क्योंकि भ्रष्टाचारियों के मन में भय नही है. ऊपर से एक्शन होगा तभी असर नीचे तक आएगा. सिर्फ नीचे कार्रवाई करने से कुछ नहीं होता.
रिटायरमेंट के बाद क्या है खेमका का प्लान?
दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने कहा कि अभी उनकी रिटायरमेंट में सवा दो साल बचे हैं, वो अभी आगे की कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा लेकिन वो जो भी करेंगी दिल की गहराई से करेंगे.
यह भी पढ़ें: कल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन