Chandigarh News:  पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर उन मानदंडों पर सवाल उठाया, जिसके तहत आईसीसी विश्व कप के दौरान मैच की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची से मोहाली को बाहर कर दिया गया.  क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में पांच अक्टूबर से होने वाली है. 


‘पंजाब के पास सबसे अच्छा खेल बुनियादी ढांचा’ 
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से बीसीसीआई प्रमुख को लिखे अपने पत्र में कहा है कि पंजाब के पास सबसे अच्छा खेल बुनियादी ढांचा है. उन्होंने यह भी बताया कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को दो विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करने का भी गौरव प्राप्त है. पंजाब के मंत्री ने मीडिया में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बयान का भी जिक्र किया और कहा कि शुक्ला ने बताया था कि पीसीए मोहाली स्टेडियम 'मैच आयोजित करने के लिए आईसीसी के मानदंडों को पूरा नहीं करता है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि इस बेहद जरूरी मामले में पंजाब के साथ न्याय किया जाएगा.


पंजाब ने दिए कई दिग्गज क्रिकेटर 
खेल मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि पंजाब ने भी कई दिग्गज क्रिकेटर देश को दिए है. जब राष्ट्रीय स्तर पर सबसे पसंदीदा खेल भाव क्रिकेट की बात आती है पंजाब के बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, मदन लाल, नवजोत सिंह सिद्धू, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, रीत इंदर सोढी, लाला अमरनाथ, विक्रम राठौर, शरणदीप सिंह, दिनेश मोंगिया, हरविंदर सिंह, जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का नाम जरूर लिया जाता है. वहीं अब हाल ही में अरशदीप सिंह और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटर भी पंजाब ने ही दिए है. मोहाली स्टेडियम का जिक्र करते हुए मीत हेयर ने लिखा कि खेल के बुनियादी ढांचे के मामले में पंजाब के पास दुनिया के सर्वोत्तम मैदान है. 


यह भी पढ़ें: Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी और जूठी रोटियों की नीलामी में करोड़ों का घोटाला, SGPC ने की हर्जाना वसूलने की तैयारी