Haryana News: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद जांच और पूछताछ का सिलसिला जारी है. जूनियर महिला कोच के आरोपों की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस की SIT टीम लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में SIT की टीम हरियाणा सिविल सचिवालय पहुंची. जहां SIT टीम ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज से स्टाफ से भी पूछताछ की. स्टाफ से SIT द्वारा पूछा गया है कि क्या जूनियर महिला कोच द्वारा मदद से लिए यहां फोन कॉल किए गए थे. 


डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से स्टाफ से पूछताछ
एसआईटी डिप्टी सीएम चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के स्टाफ द्वारा दिए गए बयानों को अपनी चार्जशीट में शामिल करने वाली है. वही बताया जा रहा है कि जूनियर महिला कोच के फोन रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि उसने डिप्टी सीएम ऑफिस और गृह मंत्री के ऑफिस में मदद के लिए कई बार फोन किए है. जिसका जिक्र महिला कोच ने अपनी शिकायत में भी किया है. 


फैक्ट फाइंडिंग कमेटी नहीं कर रही जांच
जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हरियाणा सरकार की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की तरफ से आईजी ममता सिंह को दी गई थी. लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री अनिल को भेजते हुए कहा गया है कि ये चंडीगढ़ पुलिस के अधिकार क्षेत्र का मामला है इसपर जांच उन्हें ही करनी चाहिए. कमेटी की तरफ से जूनियर महिला कोच के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर जांच की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि महिला कोच द्वारा DGP को फोन और खेल निदेशालय को जानकारी देने के तथ्यगलत पाए गए है. कमेटी का कहना है कि DGP को महिला कोच ने कोई फोन नहीं किया. वही मामला चंडीगढ़ पुलिस के पास पहुंचने की वजह से कमेटी ने खुद को जांच करने से दूर कर लिया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अजनाला हिंसा को लेकर घिरी पंजाब सरकार, BJP नेता अश्विनी शर्मा बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल