Punjab News: सिखों के धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू होने जा रही है. करीब 7 महीनों के बाद श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने वाले है. आपको बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए इंडियन आर्मी के जवान दिन-रात यहां बर्फ हटाने में जुटे हुए है. 15 फीट से भी ज्यादा ऊंची बर्फ की चादर को हटाकर रास्ता बनाया जा रहा है.
सर्दियों में बंद किए जाते है श्री हेमकुंड साहिब के कपाट
आपको बता दें कि हर साल सर्दियों में उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो जाती है. श्री हेमकुंड साहिब हिमालय की पहाड़ियों में है जहां भारी बर्फबारी होती है जिस वजह से श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 6 से 7 महीने तक बंद रखे जाते है.
418 इंजीनियरिंग कोर के जवान लगे रास्ता बनाने में
बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर गुरनाम सिंह और सेवादार भी आर्मी के साथ श्री हेमकुंड साहिब पहले ही पहुंच चुके हैं. कुछ दिन पहले ही मैनेजर गुरनाम सिंह ने आर्मी के जवानों के साथ श्री हेमकुंड साहिब में सुख-शांति के लिए अरदास की थी. श्री हेमकुंड साहिब तक जाने के लिए अब यहां रास्ता बनाया जा रहा है जिसके लिए 418 इंजीनियरिंग कोर के जवान जुटे हुए हैं. जवान अटलाकोटी ग्लेशियर से 4 फीट बर्फ काटकर पहले ही रास्ता बना चुके है अब आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से यहां मौसम खराब है. मई महीने की शुरुआत में भी मौसम खराब होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में सेना के जवानों को रास्ता बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: जब मोदी के गेस्ट हाउस में रुकने की खबर सुन दौड़कर आये थे बदल, पीएम ने खुद सुनाया किस्सा