Sri Muktsar Sahib: रोडवेज कर्मचारियों ने टोल प्लाजा को किया 'हाईजैक', बोले- 'हमारे साथी को बुरी तरह...'
श्री मुक्तसर साहिब के गांव वड़िंग में टोल प्लाजा को बंद कर पनबस और रोड़वेज कर्मचारियों ने जाम लगा दिया है. उनका आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उनके साथी ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट की है.
Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव वड़िंग में जाम लगने की खबर सामने आई है. वड़िंग गांव में टोल प्लाजा को बंद कर पनबस और रोड़वेज कर्मचारियों ने मुक्तसर कोटकपूरा मुख्य मार्ग पर जाम लगाया है. रोड़वेज कर्मचारियों का आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उनके साथी ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट की है. मामले की सूचना मिलने पर बरीवाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि गांव वड़िंग में स्थित टोल प्लाजा पर पैसों की लेनदेन को लेकर टोल प्लाजा कर्मचारियों और ड्राइवर में झड़प हुई. जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया. ड्राइवर दर्शन सिंह का आरोप है कि वो मुक्तसर बस स्टैंड से जम्मू कटड़ा के लिए बस लेकर निकला था. इस दौरान बस जब वड़िंग गांव के टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल पर मौजूद महिला कर्मचारी को उसने टैक्स के लिए 500 रुपये दिए थे. लेकिन उसने 100 रुपए कम दिए, जब उसने इस बारे में महिला टोल कर्मचारी से पूछा तो वो भड़क गई. इस दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी वहां आ गए और उन्होंने ड्राइवर से गाली-गलोच करते हुए मारपीट की. मामला बढ़ने के बाद रोडवेज बसों के अन्य कर्मचारी भी टोल प्लाजा पर पहुंच गए और मुक्तसर-कोटकपूरा रोड जाम कर दिया.
टोल प्लाजा मैनेजर ने ड्राइवर पर लगाए आरोप
टोल प्लाजा के मैनेजर ने रोडवेज बस के ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी तरफ से महिला कर्मचारी के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. जिसके बाद झगड़ा हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके. वही रोडवेज कर्मचारियों का धरना अभी जारी है.