Haryana News: हरियाणा में लंबे समय से गुटबाजी की खबरें आती रही है. पहले हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के अलग-अलग गुट बने हुए थे. यानि प्रदेश कांग्रेस चार गुटों में बंटी हुई थी. अब कांग्रेस के दो गुट बन गए हैं, एक हुड्डा गुट तो दूसरा SRK गुट (SRK यानि शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी) अब एक साथ आ गए हैं. तो क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अकेले रहकर टक्कर लेना इस तिकड़ी के बस का नहीं था. इसको लेकर किरण चौधरी की एक प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘सबका अपना-अपना वजूद’
SRK गुट की किरण चौधरी हरियाणा तक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम किसी से टक्कर नहीं ले रहे बल्कि जनता की आवाज उठा रहे है. जनता की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है. कुमारी शैलजा अपना वजूद रखती है और रणदीप सुरजेवाला अपना वजूद रखते है. वहीं मेरा अपना वजूद है. हम तीनों ने तय किया कि जो ऐसे विषय है जिनपर आवाज नहीं उठाई गई है, हमें उनपर एक होकर बोलना पड़ेगा. तीनों के एक साथ चलने को लेकर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती यहीं है कि कांग्रेस पार्टी का हर नेता अपने क्षेत्र में अपना वजूद रखता है. जो अपना काम कर रहा है उसे अपना काम करने देना चाहिए. क्योंकि जो बीच में टांग खिंचाई करता है तो नुकसान उसी को होता है. कांग्रेस की मजबूती इसी के अंदर है कि उनके पास सक्षम नेता है.
‘कोई फर्क नहीं पड़ता’
किरण चौधरी ने कहा कि किसे क्या पद मिलेगा ये तो बाद की बात है पहले पार्टी को पॉवर में लेकर आना है. अगर पहले से निर्धारित कर दें मैं और मेरे तो फिर कैसे काम बनेगा. भिवानी में विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम में जाने को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि हमें किसी के आने जाने का कोई फर्क नहीं पड़ता.