Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले के रामपुरा गांव एक सौतेली मां का खौफनाक चेहरा सामने आया है. बीते सोमवार से लापता 7 साल की बच्ची के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मासूम बच्ची की मां ने कपड़े धोने की मशीन में ड़ालकर बच्ची की हत्या कर दी. जिसके बाद बच्ची की गुमशुदगी का नाटक करने लगी. पुलिस ने शक के आधार पर जब बच्ची की सौतेली मां से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आई. पुलिस ने हत्या की आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. 


अपहरण होने जताया था शक
दरअसल, सोमवार शाम को सात वर्षीय बच्ची अभिरोजप्रीत कौर जब ट्यूशन पढ़कर लौटक नहीं आई तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बच्ची का पिता अजीत सिंह पेशे से राजमिस्त्री हैं और पहली पत्नी से तलाक के बाद उसने दूसरी शादी की है. जिस महिला से उसने शादी की उसका नाम ज्योति उर्फ मानी है. अजीत सिंह की पहेली पत्नी से जो बेटी थी वो भी उसी के साथ रहती थी. जांच में सामने आया कि 7 वर्षीय बच्ची अभिरोजप्रीत कौर ट्यूशन सेंटर पर पहुंची ही नहीं थी. इसके बाद बच्ची के पिता ने उसके अपहरण की आशंका जताई. डीएसपी परवेश चोपड़ा के निर्देश पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई.


सौतेली मां पर हुआ शक
पुलिस को जांच के दौरान बच्ची की सौतेली मां ज्योति उर्फ मानी पर शक हुआ तो हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी मां ने बताया कि उसने बच्ची की हत्या कर दी थी और शव को छप्पड़ में फेंक दिया था. पुलिस को इस मामले में अवैध संबंधों का भी शक है. आशंका जताई जा रही है कि ज्योति की रिश्ते में लगने वाली बहन के किसी युवक के साथ अवैध संबंध है जिसे बच्ची अभिरोजप्रीत कौर ने देख लिया होगा. जिसके सौतेली मां और उसकी रिश्ते में लगने वाली बहन ने बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने सौतेली मां के साथ-साथ उसकी बहन को भी हिरासत में लिया है. 


यह भी पढ़ें: NIA Raid: गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी, फिरोजपुर जिले में तीन जगहों पर NIA की रेड