Haryana News: हरियाणा में एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने बड़ा एक्शन लिया है. बुधवार को प्रदेशभर में चले संयुक्त अभियान के तहत 77 स्थानों पर छापेमारी की गई. इसमें एनआईए ने 25 जगहों और एसटीएफ 52 जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने 5 शार्प शूटरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, दीपक उर्फ टीनू, संपत नेहरा, अशोक प्रधान, प्रदीप जमावड़ी, पपला गुर्जर गैंग से जुड़े हुए है जो कई वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे.
कई वारदातों की सच्चाई आएगी सामने
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि हरियाणा पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया बदमाश बंटी निवासी देसलपुर 55 हजार रुपये का इनामी बदमाश है. बंटी अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य है. बंटी हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, अपहरण और फिरौती जैसे 14 मामलों में शामिल है. इसके अलावा हिसार एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया सुनील प्रदीप जमावाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसपर हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, डकैती और जबरन वसूली के 35 से ज्यादा मामले दर्ज है. सुनील से एक 32 बोर की बंदूक सहित 6 राउंड और 31 ग्राम चरस भी बरामद की गई है.
पपला गैंग का शूटर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसटीएफ गुरुग्राम ने गांव कादरपुर निवासी राहुल को भी गिरफ्तार किया है. राहुल पपला गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसपर भी हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और प्रीजनर एक्ट के 5 मामले दर्ज है. इसके अलावा पपला गैंग के एक और सदस्य गांव बिसार थाना तावडू जिला नूंह निवासी रोहित को भी गिरफ्तार किया गया है. वो एक हत्याकांड में शामिल था.
ये हथियार हुए बरामद
एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने कार्रवाई के दौरान 6 राउंड 32 बोर, 31 ग्राम चरस, 30 एमएम का 4 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के परिजनों की सरकार से अपील, 'कानून के खिलाफ है तो...'