Earthquake: पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गई
पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है.
Earthquake: पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर तक आज सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए. पंजाब की बात करें तो यहां 9 बजकर 49 सेकेंड पर कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए. इस दौरान चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया. जानकारी के मुताबिक पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी भूकंप के झटकों की खबरें है.
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 210 किमी की गहराई पर था.
Jolts of earthquake felt in Kashmir, Noida and other areas. Details awaited.
— ANI (@ANI) February 5, 2022
An earthquake with a magnitude of 5.7 on the Richter Scale hit Afghanistan-Tajikistan Border Region at 9:45 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/74f7Qrj10T
— ANI (@ANI) February 5, 2022
भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.