Punjab Stubble Burning Cases: पंजाब में कम नहीं हुए पराली जलाने के मामले, अबतक 870 केस आए सामने, जानें पूरी डिटेल
Stubble Burning in Punjab: पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं शनिवार को सबसे कम देखी गई है. प्रदेश में पराली जलाने के शनिवार को सिर्फ 32 मामले सामने आए है.
Punjab News: पंजाब में शनिवार को पराली जलाने की 32 घटनाएं हुईं, जो इस माह की ऐसी सबसे कम घटनाएं हैं. राज्य में अबतक ऐसे कुल 870 मामले सामने आ चुके हैं. नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पंजाब में 2021 में आज के दिन ऐसी 71 तथा 2022 में आज ही के दिन ऐसी 62 घटनाएं हुई थीं. राज्य में शनिवार को पराली जलाने की जो 32 घटनाएं हुई, उनमें 18 अमृतसर की तथा चार-चार तरण तारण एवं कपूरथला की हैं.
15 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पराली जलाने के मामले हुए 877
लुधियाना स्थित पंजाब सुदूर संवेदी केंद्र के आंकड़े के अनुसार, पंजाब में एक अक्टूबर को पराली जलाने के 123, दो अक्टूबर को 119, तीन अक्टूबर को 105, चार अक्टूबर को 95, पांच अक्टूबर को 98 तथा छह अक्टूबर को 91 मामले सामने आये थे. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 15 सितंबर से सात अक्टूबर तक पराली जलाने के कुल मामले बढ़कर 877 हो गए हैं. एक साल पहले इसी अवधि में राज्य में ऐसे 692 मामले सामने आये थे. पंजाब के कई क्षेत्रों में धान की फसल की कटाई चल रही है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में भारी वृद्धि के कारणों में एक माना जाता है.
अमृतसर जिले में सबसे ज्यादा हुई पराली जलाने की घटनाएं
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लगा रखी है जिसके बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले दिनों अमृतसर जिले में पराली जलाने को लेकर कोई प्राथमिक दर्ज नहीं की गई थी, जबकि जिले में पराली जलाने की करीब 381 घटनाएं हो चुकी थी. प्रदेश के खेतों में आग लगाने की 561 घटनाओं में से 68 प्रतिशत मामले केवल अमृतसर के थे. यहीं नहीं फाजिल्का,जालंधर, संगरुर, पटियाला, रोपड़ और जिलों में भी पिछले 3-4 दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें:Gurugram: राजस्थान की जेल से पटौदी लाया गया मोनू मानेसर, स्थानीय कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा