Stubble Burning: पराली जलाने की घटनाओं के चलते देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ है. अब तक हरियाणा की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा की तुलना में पंजाब में इस बार सात गुना ज्यादा पराली जलाई जा रही है.
पिछले कई दिनों से दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी वायु प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है. हरियाणा में भी पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. हरियाणा में इस साल पराली जलाने के मामले पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा हैं. लेकिन पंजाब ने सारी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंजाब में हरियाणा की तुलना में 7 गुना ज्यादा पराली जलाई जा रही है.
हरियाणा में पिछले दो मीहने में पराली जलाने के 4,313 मामले सामने आए हैं. पिछले साल सितंबर से नवंबर के बीच हरियाणा में पराली जलाने के लिए 2,988 मामले ही सामने आए थे. पंजाब में इन दो महीनों में पराली जलाने के करीब 33 हजार मामले सामने आए हैं. पिछले साल की तुलना में हालांकि मामले काफी कम है. 2020 में पंजाब में पराली जलाने के करीब 58 हजार मामले सामने आए थे.
बीते एक हफ्ते में हुआ भारी इजाफा
पंजाब में पराली जलाने के मामलों में पिछले एक हफ्ते में भारी इजाफा देखने को मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते पंजाब में पराली जलाने के करीब 15 हजार मामले सामने आए.
राज्य प्रदूषण कंट्रोल विभाग का मानना है कि पंजाब में अगली फसल के लिए जमीन तैयार की जा रही है और इसी वजह से पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा हुआ. अगले 10 दिन तक पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बेहद कम हो सकती हैं.
2015 Sacrilege Case: राम रहीम से बेअदबी के मामले में आज होगी पूछताछ, SIT की टीम पहुंच रही है रोहतक