पंजाब में अमृतसर के एक स्कूल के दो बच्चों ने परीक्षा रद्द करवाने के लिए एक खतरनाक कदम उठा लिया. उन्होंने स्कूल के एक स्टॉफ को स्कूल में 16 सितंबर को बम ब्लास्ट करने का मैसेज भेज दिया.इससे स्कूल में हड़कंप मच गया.यह मैसेज स्कूल के बच्चों और अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुपों में भी वायरल होने लगा. मामला पुलिस तक पहुंचा.पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों छात्रों का पता लगाया. पुलिस ने इस मामले में दोनों छात्रों के पिता को गिरफ्तार किया है. उन पर अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने का आरोप लगाया गया है.
कहां का है मामला
यह मामला अमृतसर के स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल का है. इस स्कूल के दो छात्रों ने गणित का पेपर रद्द करवाने के लिए स्कूल के स्टाफ को एक मैसेज भेजा था. इसमें स्कूल में 16 सितंबर को ब्लास्ट करवाने की बात की गई थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने किसी तरह दोनों छात्रों पता लगाया.आरोपी छात्रों ने जिस मोबाइल फोन से यह मैसेज भेजा था,उनमें उनके पिता के नाम पर जारी सिमकॉर्ड लगा था. इसी आधार पर पुलिस ने दोनों छात्रों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
एससीपी वरिंदर सिंह खोसा के मुताबिक दोनों से जो सिम कार्ड बरामद हुए हैं. वह उनके पिता के नाम पर हैं. इसलिए स्कूल जैसी जगह के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के प्रयास के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डीएवी स्कूल में भी हुई थी ऐसी घटना
पिछले पांच दिन में यह अपने तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले शहर के ही डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ के तीन छात्रों ने आठ सितंबर को प्रिंसिपल को धमकी भरे संदेश भेजे थे. इसमें स्कूल में गोलियां मारने और बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें