Punjab Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर ने आज अकाली दल का दामन थाम लिया. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की. इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने छोटेपुर को बटाला से चुनाव लड़ाने का एलान किया. है.


बटाला से बनाया उम्मीदवार
सुचा सिंह छोटेपुर ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए काफी काम किया. लेकिन पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगने पर पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं अब पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं. पार्टी ज्वॉइन करते ही अकाली दल ने उन्हें बटाला से अपना प्रत्याशी बनाया है. 


चल रही थी अटकलें 
बता दें कि पिछले कुछ समय से सुचा सिंह छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी. पार्टी ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने छोटेपुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं. बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया.





ये भी पढ़ें


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने जारी किया थीम सॉन्ग, कहा- मैं कुछ भी कर सकती हूं...


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए क्या शिव सेना से हाथ मिलाएगी कांग्रेस, जानिए सेना सांसद ने क्या कहा