Weather Today in Punjab: मौसम ने बढ़ाई परेशानी, IMD की किसानों की अपील- 'अभी न करें गेंहू की सिंचाई'
Weather Update Today: पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बादल छाने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है, वही हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है.
![Weather Today in Punjab: मौसम ने बढ़ाई परेशानी, IMD की किसानों की अपील- 'अभी न करें गेंहू की सिंचाई' Sudden change in weather increased farmers problems, IMD said Don't irrigate wheat now Weather Today in Punjab: मौसम ने बढ़ाई परेशानी, IMD की किसानों की अपील- 'अभी न करें गेंहू की सिंचाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/21e748a31d654ec3f0995c9854ef589b1677637697549449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई ना करने की अपील की है, जिसे लेकर पहले अधिक तापमान के चलते चिंता जाहिर की जा रही थी. पिछले सप्ताह में तापमान सामान्य से 8 से 9 डिग्री अधिक चल रहा था. कल 29 डिग्री तक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
गेहूं के लिए फायदेमंद हो सकता है मौसम
पंजाब में रात का तापमान भी 12-13 डिग्री तक जा रहा है, जो सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक है. इतना अधिक तापमान गेहूं की फसल के लिए उचित नहीं है. अधिक तापमान की वजह से ही दबाव बना है और पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिला है बादल छाए हुए हैं, तेज हवाएं चल रही हैं. पंजाब में इसका आने वाले 24 से 48 घंटे तक असर रहने की संभावना है. इससे दिन और रात का तापमान भी गिरेगा, जो गेहूं के लिए फायदेमंद होगा. मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं होनी चाहिए और ना ही स्प्रे किया जाना चाहिए.
लगातार बदल रहा है मौसम
पंजाब में मौसम लगातार करवट लेता दिखाई दे रहा है. फरवरी महीने से ही गर्मी की अहसास होना शुरू हो गया था. वही मौसम विभाग ने पहले ही 28 फरवरी से लेकर 3 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना जताई थी. साथ ही कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई थी. मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिससे बारिश की संभावना बनी है. वही उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावना भी बनती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: अब इस तारीख से शुरू होगा पंजाब का बजट सत्र, राज्यपाल की तरफ से मिली मंजूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)