Sudhir Suri Murder Case: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के पीछे है इस गैंगस्टर हाथ, FB पोस्ट कर कहा- सबकी बारी आएगी!
Sudhir Suri Murder Case: पुलिस उपायुक्त (डीसीपी इनवेस्टिगेशन) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा है कि अब तक हमने इस मामले में लांडा हरिके को बुक नहीं किया है. हम फेसबुक पोस्ट की पुष्टि कर रहे हैं.
Sudhir Suri Murder Case: शिवसेना (Shiv Sena) नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या के आरोपी संदीप सिंह (Sandeep Singh) को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को आरोपी संदीप सिंह की 7 दिन की रिमांड दी है. इस बीच शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके ने ली है.
तरन तारन से कनाडा जाकर बसे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके ने एक पोस्ट कर कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है. उसने आगे कहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें. सभी की बारी आएगी. सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि बच जाएंगे. अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है. हालांकि, एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता कि यह पोस्ट सही है या फर्जी है. इस मामले पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी इनवेस्टिगेशन) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा है कि अब तक हमने इस मामले में लांडा हरिके को बुक नहीं किया है. हम फेसबुक पोस्ट की पुष्टि कर रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि यह नकली है या असली.
ये भी पढ़ें- PM Modi Amritsar Visit: राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले PM मोदी, जानें- इसके मायने
लखबीर सिंह पर पंजाब में 20 मामले हैं दर्ज
गौरतलब है कि मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले में लखबीर सिंह का नाम सामने आया था. उसके पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से सीधे संबंध हैं. वहीं बीते दिनों तरनतारन में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी लखबीर सिंह का नाम सामने आया था. पंजाब में उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि हिंदू नेता सुधीर सूरी को पंजाब पुलिस की वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी. सूरी की सुरक्षा में 15 पुलिसकर्मी और एक पायलट जिप्सी थी. 5 पुलिसकर्मी उनके घर पर रहते थे. इसके बावजूद दिनदहाड़े 5 गोलियों से भूनकर सुधीर सूरी की हत्या कर दी गई.
खंडित मूर्तियां मिलने के बाद धरना दे रहे थे सुधीर सूरी
सुधीर सूरी 2010 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान और उनकी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर बयानबाजी की थी. पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे कुछ खंडित मूर्तियां मिलने के बाद सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे. उनका कहना था कि यह मूर्तियों की बेअदबी का मामला है. सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के मैनेजमेंट का विरोध कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस दौरान सुधीर सूरी पर 5 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.