Sudhir Suri Murder Case: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को कहा कि शिवसेना टकसाली (Shiv Sena Taksali) के नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी खुद ही कट्टरपंथी बना था और उसने नफरत से प्रेरित होकर यह अपराध किया. साथ ही पुलिस ने कहा कि मामले की तफ्तीश के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है. एसआईटी की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा) आर. एन. ढोके, जबकि नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (गुप्तचर) जगजीत वालिया करेंगे.
पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सिटी-2 और सिटी-3 के अतिरिक्त डीसीपी, गैंगस्टर रोधी कार्य बल के प्रभारी और अपराध जांच एजेंसी के प्रभारी एसआईटी सदस्य हैं. उन्होंने कहा, "अब तक की गई जांच के अनुसार आरोपी संदीप सिंह ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खुद ही कट्टरपंथी बनकर नफरत से प्रेरित अपराध किया." हालांकि, उन्होंने कहा कि यह निष्कर्ष नहीं है और इसकी गहन जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच करेगी. तकनीकी और वित्तीय जांच भी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- SGPC चुनाव को लेकर अकाली दल की बीबी जगीर कोर ने जारी किया मेनीफेस्टो, 9 नवंबर को होने हैं चुनाव
शुक्रवार को सुधीर सूरी को मारी गई थीं पांच गोलियां
पुलिस आयुक्त ने कहा कि हत्या के मामले में अब तक केवल एक व्यक्ति का नाम लिया गया है. उल्लेखनीय है कि सुधीर सूरी कथित तौर पर सड़क के किनारे हिंदू देवी-देवताओं की कुछ टूटी हुई मूर्तियां पाए जाने के बाद शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर प्रबंधन के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान शुक्रवार को उन्हें पांच गोलियां मार दी गई थीं. रविवार को यहां दुर्गीना शिवपुरी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
सिख कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाते थे सुधीर सूरी
सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार का जुलूस भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर श्मशान घाट पहुंचा. सुधीर सूरी सिख कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे और अतीत में वह विवादों में भी रहे थे. पंजाब पुलिस ने करीब दो साल पहले एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर से सुधीर सूरी को गिरफ्तार किया था.