Punjab News: पंजाब के बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह मेला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर पोस्ट कर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बठिंडा में दिल दहलाने वाली घटना. माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह मेला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या. आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं. पूरा व्यापारिक समुदाय भय की स्थिति में है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही बादल ने हरजिंदर सिंह मेला की हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है. वहीं सुखबीर बाद पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
हत्या की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है. बठिंडा के माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उनपर पांच-छह राउंड फायर किए. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए गंभीर रूप से घायल हरजिंदर सिंह मेला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला पर फायरिंग की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. तभी एसपी सिटी नरिंदर सिंह सहित कोतवाली एक और दो की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआवना किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के निशाने पर AAP, राजा वडिंग ने मांगा जवाब