Punjab News: पंजाब के जल संसाधन विभाग ने पंजाब सरकार के आदेश के बाद अपने पोर्टल को ऑनलाइन किया है. पोर्टल में सतलुज यमुना लिंक (SYL) लिंक नहर का नाम भी लिखा है. जिसको लेकर शिरोमणि अकाली दल एक बार फिर आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को घेरा है. अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने AAP सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.  


बादल ने सीएम मान को बताया कठपुतली मुख्यमंत्री
अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बहस के पीछे का शैतान अंतत बाहर आ गया है. यहां तक कि कठपुतली मुख्यमंत्री के रूप में भी सीएम भगवंत मान नकली बहस के बारे में प्रचार करके पंजाबियों का ध्यान वास्तविक नदी जल मुद्दे से हटाने की कोशिश कर रहा था, यहां इस नाटक के पीछे उसके असली मकसद का पुख्ता सबूत है. उन्होंने आज SYL नहर के निर्माण हेतु सर्वेक्षण हेतु एक लाइव पोर्टल सक्रिय करने का आदेश जारी किया है. इस साजिश को छुपाने और पंजाबियों को बेवकूफ बनाने के लिए, एसवाईएल सर्वेक्षण पर आइटम को "नदी जल संसाधनों" पर आदेश के आइटम नंबर 32 के रूप में अस्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है.



हमारी लाशों पर ही बनेगी SYL
जल संसाधन विभाग के माध्यम से आज जारी (अनुलग्नक देखें). ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी को इसकी भनक न लगे लेकिन पंजाब जाग रहा है. मैं "असली सीएम" को चेतावनी देता हूं. अरविंद केजरीवाल और उनके कठपुतली भगवंत इस कदम के खिलाफ थे. पंजाब के लोगों ने नेतृत्व किया. अकाली दल यह सर्वे कभी नहीं होने देंगा. इस आदेश को तुरंत वापस लें या पूरे पंजाब के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहें. एसवाईएल हमारी लाशों पर ही बनेगी. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि पंजाब को फिर से काले खूनी दौर में न धकेलें. 


यह भी पढ़ें: Punjab: अग्निवीर अमृतपाल सिंह को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं देने पर गरमाई सियासत, CM मान समेत विपक्षी नेताओं ने कही ये बात