Punjab News: पंजाब की ओर से राजस्थान को पानी दिए जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अबोहर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान बादल ने सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए कहा अकाली दल पंजाब से राजस्थान को दिए जाने वाले पानी के हिस्से में बढ़ोतरी नहीं करने देगा. बादल ने कहा कि हम राजस्थान को एक बूंद अतिरिक्त पानी नहीं देने देंगे, चाहे इस अन्याय को रोकने के लिए उन्हें अपनी जान गवानी पड़े.


‘वोट हासिल करने के लिए पानी का व्यापार’
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में आगामी चुनाव के दौरान वोट हासिल करने के लिए पंजाब की नदी के पानी का व्यापार करने की साजिश रची जा रही है. बादल ने कहा कि सीएम मान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल और राजस्थान के किसानों को उनकी तरफ से किए गए आश्वासन के बारे में अभी तक कोई खंडन नहीं किया. इसलिए उन्हें पूरी आशंका है कि पंजाब सरकार सरहिंद फीडर से राजस्थान में पानी का हिस्सा बढ़ाने वाली है. 


दरिया का पानी लूटने की साजिश
बादल ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के दरिया के पानी लूटने की साजिश रची जा रही है. सीएम मान की तरफ से राजस्थान को पानी के हिस्से को 700 क्यूसेक से बढ़ाकर 1250 क्यूसेक करने का आश्वासन दिया गया है. जो पंजाब के लाखों किसाना की आजीविका पर हमला करने के बराबर है. 


बादल ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
अकाली प्रमुख बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्य से किए गए भेदभाव से पंजाब पहले ही लहूलुहान हो चुका है. 1955 में कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने राजस्थान को रावी-ब्यास जल के कुल 15.85 में से 8 एमएएफ का आवंटन किया था. अब पंजाब में भी कई जगहों पर पानी काफी नीचे चला गया है और भविष्य में पंजाब के कई जिले भी राजस्थान की तरह बन सकते है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: अकाली दल के इस फैसले से पंजाब में गरमाई सियासत, BJP से गठबंधन की 'ना' पर उठने लगे सवाल