Sukhbir Singh Badal on Punjab Excise Policy: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार की घोटाले’ का आरोप लगाते हुए रविवार को मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह पूछताछ की जाए. बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब की आबकारी नीति दिल्ली की आबकारी नीति की तर्ज पर ही है.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दिल्ली नीति की ही तरह, पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने पूरे शराब कारोबार को कुछ ठेकेदारों को सौंप कर इस कारोबार में एकाधिकार सौंप दिया. उन्होंने यहां जारी एक बयान में आगे आरोप लगाया, 'अगर दिल्ली में घोटाले का पर्दाफाश हो चुका था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकारी खजाने को लूटना जारी रखा और उसने (आप सरकार ने) आबकारी नीति को एक और साल के लिए बढ़ा दिया.'
'सीबीआई इस घोटाले का पर्दाफाश कर सकती है'
शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केवल CBI की जांच और पंजाब के मुख्यमंत्री मान से विस्तृत पूछताछ ही इस घोटाले का पर्दाफाश कर सकती है. आप कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई ने पूछताछ की, जबकि आप प्रमुख ने एजेंसी पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले वीडियो किए थे जारी
सुबह करीब 11 बजे सीबीआई के मुख्यालय पहुंचने से पहले ट्विटर पर पांच मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने दावा किया कि हो सकता है कि बीजेपी ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो. इसी मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.