Punjab Election 2022: रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेटा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली फरलो पर विवाद गहराता जा रहा है. राम रहीम (Ram Rahim) की मिली 21 दिन की फरलो को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ा जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पंजाब चुनाव को प्रभावित करने के लिए राम रहीम को फरलो दिलाई है. 


शिरोमणि अकाली दल ने मुखिया सुखबीर बादल ने कहा कि राम रहीम को फरलो दिलाने के पीछे बीजेपी का हाथ है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए हर तरीका अपना रही है. लेकिन मैं दावा करता हूं बीजेपी को इस तरह के तरीकों से कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.''


सुखबीर बादल का कहना है कि बीजेपी की वजह से राम रहीम को फरलो मिली. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया ने कहा, ''डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को फरलो दिलाने के पीछे बीजेपी है.''


मालवा क्षेत्र में है डेरे का प्रभाव


बता दें कि पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अच्छी खासी तादाद में मौजूद हैं. पंजाब के मालवा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव रहा है. इसलिए राजनीतिक दलों की ओर से डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम को मिली फरलो को पंजाब विधानसभा चुनाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.


राम रहीम को अगस्त 2017 में रेप के आरोप में दोषी करार दिया गया था. यह पहला मौका है जब राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से गुरुग्राम मौजूद अपने डेरे पर पहुंचे. राम रहीम को पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया जा चुका है.


Punjab Election 2022: चरणजीत चन्नी को गरीब बताने पर नवजोत कौर ने उठाए सवाल, राहुल गांधी के फैसले को गलत ठहराया