गोल्डन टेंपल में हमले के बाद आज श्री केसगढ़ साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर बादल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Sukhbir Badal News: गोल्डन टेंपल में बुधवार को हुए हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस आरोपी नारायण सिंह चौड़ा नामक से पूछताछ में जुटी है.
Sukhbir Singh Badal News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बुधवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में हुए हमले के बाद आज (5 दिसंबर) आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 'सेवा' करने पहुंचे जिसको लेकर गुरुद्वारे में सुरक्षा बढ़ाई गई. नारायण सिंह चौड़ा नामक हमलावर ने कल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
श्री केसगढ़ साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल को सुरक्षा घेरे में रखा गया है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे व्हीलचेयर पर गले में तख्ती लटकाये हुए बैठे दिखाई दे रहे है और उनके चारों तरफ सुरक्षाकर्मी खड़े हुए हैं. बादल ने आज कड़े सुरक्षा पहरे के बीच तख्त श्री केसगढ़ साहिब पर अपनी पहले दिन की धार्मिक सजा पूरी की.
#WATCH पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 'सेवा' करने पहुंचे। गुरुद्वारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024 [/tw]
नारायण सिंह चौड़ा नामक हमलावर ने कल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने का प्रयास किया। हमलावर… pic.twitter.com/qWtgkbCxvW
हर श्रद्धालु की गई तलाशी
श्री केसगढ़ साहिब में जहां से आम जनता दाखिल होती है वहां मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और हर श्रद्धालु की तलाशी ली जा रही थी ताकि कोई हथियार के साथ प्रवेश न कर सके. बादल की जेड प्लस सुरक्षा पूरी तरह से फॉलो की जा रही थी. पुलिस वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस के जवान और अधिकारी तब तक वहां मौजूद रहे जब तक सुखबीर ने अपनी सजा पूरी नहीं कर ली.
बादल ने गेट पर दिया पहरा
एक घंटा तख्त के गेट पर पहरा देने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने कड़े पहरे के बीच एक घंटा कीर्तन सुना और फिर एक घंटा लंगर हाल में जूठे बर्तन साफ करने की सेवा की. कल भी सुखबीर बादल इसी तख्त पर आज ही की तरह सजा के तौर पर सेवा करेंगे.
बता दें कि तख्त श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर सिंह बादल और कई अन्य अकाली नेताओं को तनखैया घोषित करने के बाद अलग-अलग गुरुद्वारों में सेवा करने का हुक्म दिया है. पहले दो दिन उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में सजा पूरी की जिसके बाद आज केशगढ़ साहिब में सजा का पहला दिन पूरा किया. इसके बाद सुखबीर बादल तलवंडी साबी में तख्त श्री दमदमा साहिब, मुक्तसर साहिब और फतेहगढ़ साहिब में सजा पूरी करेंगे.
यह भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौरा की पत्नी बोलीं, 'जो भी किया...'