Sukhbir Badal Attack: सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ? अकाली दल ने कर दी ये मांग
Sukhbir Badal Attack News: सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली के बाद अब उनकी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. पार्टी के नेताओं ने इस हमले को पंजाब पर हमला बताया है.
Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलने की घटना ने सबको चौंका दिया है. इस घटना के बाद पार्टी के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा है कि यह घटना पंजबा के उदारवादी लोगों पर पंजाब के चरमपंथियों की ओर से किया गया हमला है.
नरेश गुजराल कहा कि रिपोर्ट्स मिली है कि यह खालिस्तानी समर्थक की ओर से हमला किया गया है. ये खालिस्तानी समर्थक किसी भी तरह पंजाब को अस्थिर कर यहां आशांति फैलाना चाहते हैं. इसमें पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है. नरेश गुजराल ने आगे कहा कि यह साफ है कि इस घटना के पीछे किसी विदेशी ताकतों का हाथ है, चाहे फिर वे अमेरिका और कनाडा में बैठे हों.
अकाली दल ने की NIA से जांच करवाने की बात
अकाली दल के नेता ने इस मामले पर मांग करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि इस पूरी घटना की जांच एनआईए की ओर से की जाए और जिन-जिन लोगों का हाथ इसमें है, उसे उजागर किया जाए. ये ताकतें पांजब के उदारवादी लोगों को खत्म करना चाहती हैं, जिसका एक चेहरा सुखबीर बादल हैं. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता पर पंजाब के अमृतसर में बुधवार की सुबह उस वक्त हमला किया गया, जब वह स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे थे. हालांकि, इस घटना में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के पिता प्रकाश सिंह बादल लंबे समय तक पंजाब की सत्ता पर भी काबिज रह चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल कई बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. राज्य में कभी बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल की गठबंधन सरकार हुआ करती थी. अब दोनों अलग-अलगह हैं.